साथियों अगर हम आपसे कहे कि आपको केवल चंद रुपए जमा करने हैं और वहां से आपको लाखों में मिलने वाले हैं तो क्या आप यकीन करोगे. हम जानते हैं कि आपका यकीन करना बेहद ही मुश्किल हो जाएगा. लेकिन बता दे कि आज के इस लेख के माध्यम से हम एक ऐसी योजना की जानकारी आपको देने वाले हैं,
जहां पर आप केवल ₹500 से शुरुआत कर सकते हैं और एक समय बाद यहां से आप लाखों रुपए निकाल सकते हैं तो जानकारी के लिए बता दे कि इस आर्टिकल में हम सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में पूरी जानकारी डिटेल्स में जानने वाले हैं. इसीलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं-
क्या है सुकन्या समृद्धि योजना ?
सुकन्या समृद्धि योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक ऐसी योजना है जिसके तहत बालिकाओं के उज्जवल भविष्य को संवारा जाता है अर्थात अगर आपके भी घर में एक छोटी सी बच्ची है, जिसका भरण पोषण के साथ-साथ भविष्य में विवाह का चिंता आपको सता रहा है तो
अब आपको ज्यादा सोचने की आवश्यकता नहीं है. जी हां साथियों सरकार द्वारा चलाई जाने वाले इस योजना के माध्यम से आप अपनी छोटी बच्ची का भविष्य संवार सकते हैं. जानेंगे इस लेख में हम विस्तार से इसीलिए अंत तक बन रहे.
सुकन्या समृद्धि योजना की डीटेल्स जानकारी
सुकन्या समृद्धि योजना का उद्देश्य है कि देश के वे तमाम बच्चियों जिनका भविष्य उज्जवल और सुरक्षित हो सके, उसके लिए इस योजना का शुभारंभ किया गया है. इस योजना के अंतर्गत बच्चियों के माता-पिता को एक खाता खुलवाना आवश्यक होगा.
अर्थात इस योजना का लाभ पाने के लिए अपने बच्ची के नाम पर एक बैंक खाता खोलना आवश्यक होगा. उसके बाद उस बैंक में आप पूरे साल भर में कम से कम ढाई सौ रुपए एवं अधिकतम डेढ़ लाख रुपए तक राशि जमा करके 8% से भी अधिक ब्याज कमा सकते हैं.
सुकन्या समृद्धि योजना में रिस्क कितनी है
लेकिन यह राशि बालिका की 21 साल उम्र हो जाने के बाद निकाल कर उसकी आगे की शिक्षा अथवा विवाह में उपयोग कर सकते हैं. यह योजना सरकार द्वारा चलाई जाती है, इसीलिए इसमें किसी भी प्रकार की रिस्क मौजूद नहीं है. हालांकि इसमें पैसे जमा करने के लिए हमें एक बैंक खाता की आवश्यकता तो निश्चित होगी.
लेकिन यह स्कीम अन्य किसी डिपॉजिट की तुलना में रिस्क फ्री माना जाता है. अगर आप यहां तक समझ चुके हैं इस योजना के बारे में तो नीचे हम इसकी और जानकारी उपलब्ध करवाए हैं, जैसे कि पात्रता, आवश्यक दस्तावेज के साथ-साथ खाता कैसे खुलवाए और भी अन्य जानकारी.
इस योजना में आवेदन हेतु जरूरी दस्तावेज एवं पात्रता
इसके आवेदन के लिए लाभार्थी को आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो एवं जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी. इस योजना का लाभ उस बालिका को दिया जाएगा, जो भारतीय होगी और इतना ही नहीं उसके अभिभावक के द्वारा ही खाता खोला जा सकता है.
खाता खोलने के समय बालिका की आयु 10 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. अगर किसी परिवार में दो बेटी है तो इस योजना के अंतर्गत खाता खुलवा सकते हैं, अन्यथा दो बेटियों के अलावा अन्य बेटियों का लाभ इस योजना के अंतर्गत आप नहीं पा सकेंगे.
सुकन्या समृद्धि योजना का खाता कैसे खुलवाएं
इसके लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस अथवा किसी बैंक शाखा में जाना होगा. तत्पश्चात वहां से सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म को प्राप्त करना होगा. फिर उस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही प्रकार से भरकर जरूरी दस्तावेज की छाया प्रति को अटैच कर वहीं पर जमा कर देना है.
आवेदन फार्म जमा करने के समय अपने सहूलियत के हिसाब से प्रीमियम राशि का भुगतान फार्म के साथ ही कर देना है और अंत में उसका एक रिसिप्ट जरूर प्राप्त कर ले.