साउथ रेलवे ने अप्रेंटिस के कुल 2860 पदों पर भर्ती निकाली है. जानकारी के लिए बता दे कि अभ्यर्थी विभाग के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन 29 जनवरी से लेकर 28 फरवरी 2024 तक स्वीकार किए जाएंगे. अभ्यर्थी से निवेदन है कि वह आवेदन से पहले इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें.
इसके अलावा आधिकारिक विज्ञापन को जरूर पढ़ें, जिसे डाउनलोड करने का सीधे लिंक नीचे दिया गया है. इस आर्टिकल के माध्यम से हम इस भर्ती की पूरी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क एवं सभी जानकारी जानने वाले हैं विस्तार से. इसीलिए कृपया इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें.
रेलवे अप्रेंटिस भर्ती आवेदन शुल्क
इस भर्ती के आवेदन के लिए अलग-अलग वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है, जिसमें से सामान्य ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क ₹100 जबकि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के साथ
PWD, महिलाओं के लिए आवेदन नि:शुल्क निर्धारित किया गया है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से ही डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से किया जा सकता है.
रेलवे अप्रेंटिस भर्ती आयु सीमा
इस भर्ती के आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 24 वर्ष रखी गई है. आयु की गणना 29 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी. इसके अलावा आरक्षित श्रेणियां को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी.
रेलवे नई भर्ती शैक्षणिक योग्यता
साउथ रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2024 के आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को संबंधित ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण होना आवश्यक है.
साउथ रेलवे अप्रेंटिस भर्ती चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन 10वीं कक्षा एवं आईटीआई में प्राप्त कुल अंकों की मेरिट के आधार पर किया जाना है. उसके बाद दस्तावेज का सत्यापन, फिर मेडिकल परीक्षण किया जाना है.
जरूरी दस्तावेज
रेलवे नई भर्ती के आवेदन हेतु अभ्यर्थियों को निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी. जैसे कि दसवीं एवं 12वीं कक्षा की मार्कशीट के साथ ग्रेजुएशन की मार्कशीट और अभ्यर्थियों का फोटो एवं हस्ताक्षर के साथ जाति प्रमाण पत्र और अभ्यर्थियों का मोबाइल नंबर, फिर ईमेल आईडी के साथ-साथ आधार कार्ड जैसे अन्य दस्तावेज जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता हो.
रेलवे भर्ती आवेदन प्रक्रिया
इसके आवेदन के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. उसके बाद वेबसाइट के होम पेज में ही रिक्रूटमेंट क्षेत्र पर क्लिक करके साउथ रेलवे अप्रेंटिस रिक्रूटमेंट 2024 के विकल्प पर क्लिक करना है.
फिर वही से ऑफिशल नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर ध्यानपूर्वक पर लेना है और अप्लाई ऑनलाइन के विकल्प पर क्लिक करके आवेदन फार्म में पूछे गए सभी जानकारी को सही प्रकार से भर देना है और अंत में आवश्यक दस्तावेज फोटो एवं हस्ताक्षर को अपलोड करके,
अपनी कैटेगरी के अनुसार शुल्क का भुगतान करना है. फिर आवेदन फार्म पूरा भरने के बाद उसे फाइनल सबमिट कर देना है और अंत में आपको आवेदन फार्म का एक प्रिंटआउट निकाल कर रख लेना है.