भारत सरकार द्वारा जारी प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए एक बार फिर से ऑनलाइन पोर्टल खोल दिया गया है. अर्थात वैसे लाभार्थी जिन्होंने इस योजना के तहत पहले आवेदन नहीं कर पाए थे, अब वे वापस से इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं,
इसकी जानकारी हम इस आर्टिकल के माध्यम से स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं. इसीलिए लाभार्थी से अनुरोध है कि वह इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें. इस पोस्ट में हम आवेदन प्रक्रिया के साथ-साथ नीचे एक डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध करवाएंगे, जिस पर दबाकर आप इस फॉर्म को भर सकते हैं.
PM Gramin Aawas Yojana आवेदन प्रक्रिया
जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना का लाभ उन परिवारों को दिया जाता है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हो एवं जिन्हें रहने को एक पक्का घर नहीं है, वे इस योजना का लाभ उठाकर अपना पक्का घर का निर्माण कर अपने सपने को पूरे कर सकते हैं.
इस योजना की सबसे अच्छी बात है कि इसके लिए आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है. अर्थात आप घर बैठे ही इसका आवेदन फार्म को अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर के माध्यम से ही भर सकते हैं या इसके अलावा आप नजदीकी जन सेवा केंद्र पर भी जाकर फार्म भरवा सकते हैं.
ग्रामीण आवास योजना के तहत मिलने वाली राशि
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत समतुल्य भूमि वाले इलाकों में रहने वाले लाभार्थी को कल 120000 रुपए जबकि पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लाभार्थी को कुल 130000 रुपए सहायता राशि प्रदान की जाती है, जिससे वह अपने पक्के घर का निर्माण कर सकते हैं.
पीएम आवास योजना से लाभ के लिए योग्यता
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ पाने के लिए लाभार्थी को भारतीय नागरिकता प्राप्त होना आवश्यक है. साथ ही उसके पास जरूरी दस्तावेज होनी चाहिए. इसके अलावा खास करके वह आर्थिक स्थिति से कमजोर हो तभी वे इसके लिए पत्र हो सकते हैं और इतना ही नहीं
आवेदक द्वारा केंद्र सरकार अथवा राज्य सरकार के द्वारा चलाई जाने वाले किसी भी प्रकार के योजना का लाभ इससे पहले नहीं लिया गया हो, तभी वे इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. आवेदक के पास अपना बैंक खाता होना अत्यंत आवश्यक है.
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
- मोबाइल नंबर
- फोटो
- आधार कार्ड
- बैंक खाता पासबुक और जॉब कार्ड
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन कैसे करें
इसके लिए सर्वप्रथम लाभार्थी को प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. तत्पश्चात वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर मेनू बार में दिखने वाले ऑप्शन में से Awaasoft वाले विकल्प पर क्लिक करके डाटा एंट्री ऑप्शन पर जाना है.
फिर राज्य और जिले का चयन करके कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है. इसके बाद यूजर नेम एवं पासवर्ड को डालकर कैप्चा कोड भी डाल देना है. तत्पश्चात लॉगिन करके अपना बेनिफिशियरी रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई पर्सनल डिटेल्स,
अकाउंट डिटेल्स बेनिफिशियरी कवरेज डिटेल्स तथा जरूरी दस्तावेज को अच्छे से भर देना है. इस प्रकार आसानी से आप ब्लॉक या जनसेवा केंद्र के माध्यम से भी आवेदन की प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं