Dry Fruit Rates In Market भारत के लोगों को काजू बादाम जैसे ड्राई फ्रूट तो बेहद ही पसंद है. लेकिन इसकी महंगाई को देखते हुए हर कोई लम्बे समय तक नहीं खा सकता है. इतना ही नहीं काजू और बादाम को अन्य ड्राई फ्रूट की तुलना में लोग बड़े ही चाव से खाते हैं.
जानकारी हो कि वर्तमान समय में भारत में काजू और बादाम की कीमत लगभग लगभग ₹800 से लेकर 1000 प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है, जिस कारण से अधिकतम लोगों को यह सबसे महंगा ड्राई फ्रूट लगता है. इन्हें भी देखें – Block Vacancy 2024 ब्लॉक में जल्द ही होगी भर्तियों की बौछार, जानें कितने पदों पर होगी भर्ती
लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम एक ऐसी जगह के बारे में बताने वाले हैं जो हमारे देश भारत में ही मौजूद है. वहां पर काजू केवल ₹30 से लेकर ₹50 प्रति किलो के हिसाब से बेचा जाता है. अगर आप भी जानने को इच्छुक है तो इस आर्टिकल में अंत तक बन रहे.
Dry Fruit Rates In Market भारत के इस शहर में होती है खेती
जानकारी के लिए बता दें कि देश में मौजूद झारखंड शहर के जामताड़ा जिले में काजू बहुत ही सस्ते रेट पर बेचा जाता है, हालांकि इस जगह का नाम बहुत ही कम लोगों को ही मालूम होगा.
लेकिन ज्ञात हो कि जामताड़ा को भारत की फिशिंग राजधानी भी कहा जाता है. इतना ही नहीं जामताड़ा शहर से केवल 4 किलोमीटर दूर पर ही बहरहाल नामक गांव में काजू की खेती की जाती है, इस जगह की डिटेल्स में जानकारी के लिए आप गूगल में इसकी खोज कर सकते हैं. इन्हें भी देखें – EG Payment रिचार्ज करके कमाएँ पैसे [Recharge Karke Paise Kaise Kamaye जानें इस आर्टिकल में ]
₹30 से ₹50 किलो मिलता है काजू
हालांकि इस रेट में भारत में एक अच्छी सब्जियां भी मिलना काफी कठिन है. लेकिन जामताड़ा के इस गांव में आप केवल ₹30 से लेकर ₹40 के बीच काजू खरीद सकते हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहां पर 50 एकड़ जमीन में काजू की खेती की जाती है, जिस कारण से खेती तो अधिक मात्रा में हो जाती है. लेकिन यह जगह ज्यादा विकसित नहीं होने के कारण किसानों को काजू सस्ते दामों पर बेचना पर जाता है.
अधिक जानकारी के लिए आप इस जानकारी को गूगल से प्राप्त कर सकते हैं.