सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी 2024 को किया गया था. परीक्षा समाप्ति के बाद लंबे समय से वे तमाम छात्र एवं छात्राएं अपने रिजल्ट को लेकर बड़े ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ज्ञात हो कि उनका परिणाम आज 15 फरवरी 2024 को जारी कर दिया गया है.
सीटेट रिजल्ट विभाग के आधिकारिक वेबसाइट अथवा इस पोर्टल बिहार नोटिस के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें
CTET रिजल्ट हुआ जारी
ज्ञात हो की परीक्षा समाप्ति के बाद 7 फरवरी 2024 को इसका आधिकारिक तौर पर उत्तर कुंजी जारी किया गया था, जिसे वे तमाम अभ्यर्थी मिलान कर चुके थे और इतना ही नहीं इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 3 नवंबर से लेकर 1 दिसंबर 2023 तक स्वीकार किए गए थे. उसके बाद ही 21 जनवरी 2024 को परीक्षा आयोजित की गई थी.
इस परीक्षा में कुल 17 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे. हालांकि संभावना जताई जा रही थी कि इसका परिणाम फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में जारी किया जा सकता है, लेकिन बहुत बड़ी खुशी की बात है कि विद्यार्थियों का इंतजार की घड़ी खत्म हो चुकी है. फरवरी माह के मध्य में ही इसका परिणाम की घोषणा कर दिया गया है.
सीटीईटी रिजल्ट कैसे चेक करें
Ctet परीक्षा का परिणाम चेक करना काफी ज्यादा सरल है. हालांकि जानकारी के लिए बता दे कि यह दो प्रक्रिया के माध्यम से आप चेक कर सकते हैं, पहले जो कि विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर, दूसरा नीचे दिए गए क्लिक हेयर के बटन पर दबाकर.
हालांकि उससे पहले आपको जानकारी होनी चाहिए कि आपके रिजल्ट पर अर्थात रिजल्ट चेक करने के पश्चात मार्कशीट पर क्या-क्या लिखे होंगे. बता दे कि आपका अंक पत्र पर आपका रोल नंबर, आपका नाम, आपके पिता का नाम, परीक्षा का नाम, लिंग, जन्मतिथि, भाषा, परीक्षा के चारों पाठ के अनुसार मार्क्स ,फिर कुल अंक के साथ प्रतिशत अंक मौजूद होंगे.
रिजल्ट चेक करने की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया
इसके लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले नीचे दिए गए क्लिक हेयर के बटन पर दबाना है. तत्पश्चात वहां पर अपना रोल नंबर भरकर सबमिट कर देना है. इतना करते ही रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिख जाएगा, जिसका प्रिंट आउट निकाल कर रख सकते हैं.